शिशु वाटिका

विद्यालय के शिशु वाटिका को नन्हे -मुन्ने बच्चों की रुचिनुसार सुन्दर एवं आधुनिक ढंग से सुसज्जित किया गया है | इसमें बच्चों के खेलने -कूदने के साथ -साथ आदर्श एवं सुसंस्कारमय वातावरण बनाने की सुव्यवस्था की गयी है ताकि उनमें अल्पायु में ही संस्कारों का विकास हो सके |

वाचनालय एवं पुस्तकालय

पुस्तकालय द्वारा अच्छी पुस्तकें देकर छात्रों में ज्ञान वर्धन की प्रवृति जागृत की जाती है | एतदर्थ पुस्तकालय में उनके स्तर के उपयुक्त ज्ञान - विज्ञान की पुस्तकें तथा बाल पत्रिकाएं आदि नियमित आती है | सामयिक समाचारों के लिए समाचार पत्र की व्यवस्था भी है |

कंप्यूटर कक्ष

छात्रों के लिए अति आधुनिक व व्यवस्थित कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था भी है | जिसमें छात्र अपनी कक्षा के कालांश के अनुसार आकर कंप्यूटर की शिक्षा का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करते हैं |

शिशु भारती एवं बाल सभा

विद्यालय की व्यवस्थाओं की व्यावहारिक जानकारी तथा उनमे सहभागिता के फलस्वरूप बच्चे में दायित्व निर्वहन तथा स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से शिशु भारती का गठन होता है | इसके पदाधिकारियों का चयन मनोनयन प्रणाली से होता है | महीने के प्रथम व तृतिया शनिवार को बाल सभा के कार्यक्रमों की योजना रहती है ,जिसमें बच्चे की व्यक्तिगत प्रतिभा को मुखरित होने का अवसर दिया जाता है |

Close Menu