हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व
मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मन्दिर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यायार्थियों ने कविता के माध्यम से पर्व का महत्व बताया साथ ही आठवीं कक्षा के भैया वैष्णव गर्ग ने विजयादशमी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन भगवान श्रीराम ने लंका के राजा रावण पर विजय प्राप्त की थी। इस दिन अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल वधवा जी ने सभी को दशहरे की बधाई देते हुए कहा, “रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद, कैकेयी, मंथरा ……… ये सभी हमारी बुरी मनोवृत्तियों के प्रतीक है, जिनकी पहचान कर उन्हें समाप्त करने के लिए राम का सृजन हमें अपने अंदर करना होगा। उनकी तरह हमें न सिर्फ संघर्ष बल्कि निरंतर साधना भी करनी होगी। तभी हमें उत्सव का असली आनंद मिल पाएगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल जी कौशल, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र धमीजा जी व गीता विद्या मन्दिर बड़ा गाँव (करनाल) के प्रधानाचार्य श्री सोमनाथ शर्मा जी उपस्थित थे।