विद्यालय में गणित मेले का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर में गणित मेेले का आयोजन किया गया। भारतीय सभ्यता व संस्कृति के पुजारी व महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम् के जन्मदिवस के अवसर पर यह आयोजन किया गया। छठी कक्षा की बहन भक्ति ने इस अवसर पर उनके जीवन चरित्र के बारे में विद्यार्थियों को बताया। शिशु व बाल वर्ग में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे – श्रीनिवास रामानुजम् का चित्र बनाना, गणित की रोचक पहेलियाँ व खेल करवाए गए। पहाड़ो की प्रतियोगिता व प्रश्नमंच प्रतियोगिता भी करवाई गई। कक्षा तृतीय से अष्टम् तक सभी भैया-बहनों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल वधवा जी ने विद्यार्थियोें को सम्बोधित करते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजन से प्राचीन काल से चली आ रही भारत मेें गणित की उज्ज्वल परम्परा से हम सब अवगत होते रहते हैें और अपने देश एवं महापुरुषों के प्रति गौरव व स्वाभिमान की भावना जागृत होती है। इसके अतिरिक्त खेल-खेल में गणित का शिक्षण भी किया जा सकता है।”