ABOUT GITA NIKETAN VIDYA MANDIR

हमारा विद्यालय

शिशु के हृदय में ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा ,आचार्य के प्रति श्रद्धा ,परिवार के प्रति भक्ति एवं पूर्वजों के प्रति पूज्य भाव निर्माण का ध्येय लेकर तथा सामाजिक आवश्यकतानुरूप विद्यालय का शुभारम्भ अप्रैल 1987 में किया गया | तब से लेकर आज तक यह विद्यालय अपनी ज्ञान रश्मियों से अपनी भावी पीढ़ी के पथ को आलोकित कर रहा है | विद्यालय का निजी भवन है जो खुला, हवादार, स्वच्छ  एवं सुसज्जित है | विद्यालय में बिजली, पानी, शौचालय एवं फर्नीचर की उचित व्यवस्था है |  बिजली न होने की स्थिति में जनरेटर की  भी  व्यवस्था है तथा पीने के स्वच्छ एवं शीतल पानी के लिए फ़िल्टर और  वाटर  कूलर की  सुविधा है |

शिशु वाटिका

विद्यालय की  शिशु वाटिका को  नन्हे- मुन्ने बच्चों की रुचिनुसार सुन्दर एवं आधुनिक ढंग से सुसज्जित किया गया है | इसमें बच्चों के खेलनेकूदने के साथसाथ आदर्श एवं सुसंस्कारमय वातावरण बनाने की सुव्यवस्था की गयी है ताकि उनमें अल्पायु में ही संस्कारों का विकास हो सके |

Close Menu