वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कार्यक्रम

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कार्यक्रम

मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मन्दिर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत जिला उपमंडल शिक्षाअधिकारी श्री रामकुमार लोहान ने सभी का मार्गदर्शन किया और बताया कि केवल अंक अर्जित करना उद्देश्य नहीं होना चाहिए उसके साथ माता-पिता और समाज की सेवा, राष्ट्रीय सोच के साथ आगे बढना चाहिए। विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष माननीय श्री श्याम लाल जी कौशल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल वधवा जी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश कुमार जोशी व विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र धमीजा जी व सदस्य श्री राकेश मेहता जी , श्रीमती किरण गर्ग जी व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Close Menu