ग्राम पोषक योजना

ग्राम पोषक योजना

गीता निकेतन विद्या मंदिर मोहन नगर,कुरुक्षेत्र ने विद्या भारती की ग्राम पोषक योजना के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक विषयों (पर्यावरण-जल-ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, सामाजिक समरसता) पर गांव सिरसला में आयोजित की ग्राम गोष्ठी । गोष्ठी का शुभारंभ गांव के माननीय सरपंच श्री जितेन्द्र सिंह जी,पंच श्री प्रवीण कुमार, नम्बरदार श्री ईशवर लाल,विद्या भारती हरियाणा के सह सेवा प्रमुख श्री सुभाष जी ने दीप प्रज्वलन के साइ किया । इस गोष्ठी में गांव के श्री सुरेशपाल,श्री रामधारी, श्री संजीव जी ,श्री रविन्द्र जी ,विद्यालय के इसी गांव के छात्र भैया-बहन व उनके अभिभावकगण तथा विभिन्न समुदायों के आत्मीय बन्धु -बहन ने भाग लिया।

Leave a Reply

Close Menu