कैरम बोर्ड़ प्रतियोगिता मेें पाया द्वितीय स्थान
मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मन्दिर के छात्र भैया-बहनों ने विद्या भारती द्वारा ‘मानसा’ पंजाब में आयोजित 32वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा आठवीं के भैया वैष्णव गर्ग, गुरप्रीत, रोहित, सातवीं कक्षा के भैया अभय शर्मा व छठी कक्षा के भैया हार्दिक द्वितीय स्थान पर रहे।विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री मोहित गुप्ता जी व प्रधानाचार्य श्री यशपाल वधवा जी ने वंदना सभा में सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया और बताया कि खेलों में भाग लेने से हमारा शारीरिक, मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाॅफ, विद्यार्थी व पुरस्कृत छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।