गीता निकेतन मेें हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं हिन्दू शिक्षा समिति, हरियाणा के तत्त्वाधान में चल रहे गीता निकेतन विद्या मन्दिर मोहन नगर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य श्री राकेश मेहता जी ने ध्वजारोहण से किया। इसके उपरान्त दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना हुई। नन्हें-मुन्हें भैया – बहनों ने सामूहिक नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। आठवीं कक्षा की बहन भावना ने भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियोें ने मै रहूँ या न रहूँ भारत रहना चाहिए गीत पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री मोहित जी गुप्ता ने आधारभूत विषय कक्ष (शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा) का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल वधवा जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को मातृभूमि से प्यार करने का संदेश दिया और साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया।